About Us | हमारे बारे में | मेरे बारे में

About Us : 'Sampoorn Gatha'

हमारे बारे में : 'संपूर्ण गाथा'

यह ब्लॉग भारत के विभिन्न हिस्सों से बारहों मास में आने वाले त्यौहारों, व्रत पाठ, चालीसा पाठ, भगवन् आरती, 'संपूर्ण गाथा' का वर्णन, देवी-देवताओं को प्रसंन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा रचित प्रसिद्ध रचनाओं, पौराणिक ग्रन्थों में वर्णित लेखों, देवी-देवताओं की पूजा पाठ विधियों, मान्यताओं पर आधारित तथ्य कथाओं, जीवन शैली से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य व नवीन सूचनाओं और समाचारों के माध्यम से विषय को वास्तविक दुनिया से जोड़ने का प्रयास करता है। यह ब्लॉग आपको "दुनिया भर के कथाओं, प्रमुख रचनाओं,व नविनतम रचनाओं" के बारे में समकालीन जानकारी प्रदान करता है। आप यहां इस ब्लॉग पर "मन में आने वाले विचारों के आधार पर उपयुक्त समाधान" का भी पता लगा सकते हैं। 'संपूर्ण गाथा' आम तौर पर एक सूचना साझा करने वाला मंच है यहां आप पौराणिक व नवीनतम जानकारी प्राप्त और साझा कर सकते हैं।


इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य

मुझे शुरू से ही पूजा- पाठ, र्कितन-भजन में रूचि है। मेरे घर के पास ही हनुमान जी का मंदिर है जहां बचपन में तो लगभग प्रत्येक दिन मेरा जाना हुआ करता था। लेकिन अब कुछ सालों से प्रत्येक दिन संभव नहीं हो पाता है। अब तो केवल विशेष त्यौहारों पर ही जाता हूं। बचपन में केवल कुछ ही पाठ एवं आरती याद की थी पूजा पाठ में भी प्रत्येक भगवान के लिए अलग चालीसा आरती वंदना इत्यादि है यह पता नहीं था लेकिन जैसे-जैसे पता लगा इसमें रूचि बढ़ने लगी और लगा कि इसके बारे में अन्य व्यक्तियों को भी बताना चाहिए।जिसके लिए मैंने इस प्लेटफार्म को चुना जिसमें मैं लगभग प्रत्येक दिन कोई ना कोई नई चालीसा पाठ आरती भजन कीर्तन से संबंधित पाठ इत्यादि उपलब्ध करता रहता हूं। 
आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा और आप इस ब्लॉग को अपना सहयोग देंगे।


मेरे बारे में

इस ब्लॉग 'संपूर्ण गाथा' के लेखक के रूप में, मैं अजीत गुप्ता, नई दिल्ली में रहने वाला एक वेब उद्यमी के रूप में वेब विकास में स्वतंत्र रूप से काम कर रहा हूं।

अब मैं एक 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति हूं। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा S.R.S.D से पूर्ण की और मेरे स्कूल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मैंने कुछ साल जॉब भी थी पर मेरा मन में हमेशा से कुछ अलग करने का विचार था। जॉब के दौरान ही मैंने निश्चय कर लिया था कि मुझे कुछ अलग से काम करना चाहिए। जिसके लिए मैंने अपना थोड़ा समय निकाला और काफी विचार करने के बाद मैंने ब्लॉग लिखने का विचार किया। जिसके बारे में मुझे इंटरनेट से ही पता लगा था। कई विषय पर विचार करने के बाद मैंने 'संपूर्ण गाथा' नाम से इस ब्लॉग को शुरू किया जिसमें मैंने अपने बचपन की रुचि को शामिल करने का निर्णय किया। जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मुझे पूजा-पाठ कीर्तन भजन में मन लगता है।इसलिए मैंने इसी विषय को आगे बढ़ाने का मन बनाया। मैं इस मंच को दिन-ब-दिन बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। इस ब्लॉग को पूरा करने के लिए मुझे कई चीजें पूर्व लिखित रूप में अन्य माध्यमों से लेनी पड़ रही है जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉक पसंद आएगा और आप इसे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
 धन्यवाद! 

ब्लॉग के साथी व सहयोगी

एक अच्छा ब्लॉक बनाने के लिए साथियों की जरूरत तो होती ही है परंतु अभी मेरे साथ कोई भी साथी काम नहीं कर रहा है क्योंकि अभी मैंने किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया हुआ है। 
पर मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही मेरे साथ कई और लोग इस ब्लॉग पर काम करेंगे। 

यदि आप पाठकों में से किसी के पास भी कोई विचार अथवा सहयोग हो तो आप इस ब्लॉग के माध्यम से मुझसे जुड़ सकते हैं और अपने विचारों को यहां शेयर कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए पेज, ग्रुप और चैनल को ज्वाइन कर लें ताकि कोई भी नई पोस्ट आपसे ना छुटे।


ईमेल : sampoorngatha.gmail.com
फौलो पेज : Follow Facebook Page
ज्वाइन ग्रुप : Join Facebook Group
ज्वाइन टैलीग्राम : Join Telegram
सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल : Subscribe YouTube Channal




Post a Comment